नई दिल्ली / आईटीबीपी ने कोरोना वायरस से लड़ रहे अपने डाक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले सस्ता पीपीई और मास्क तैयार करना शुरू किया है। ट्रिपल लेयर मास्क की लागत 5 रुपये से भी कम है। बल की एस एस वाहिनी ने इसके लिए अपने फेब्रिकेशन सेन्टर में काम करना शुरू कर दिया है। अब तक करीब 1000 पीपीई और 2000 मास्क तैयार हो चुके हैं। आईटीबीपी प्रवक्ता विवेक पाण्डेय का कहना है कि इनकी खासियत यह है कि इनकी गुणवत्ता बहुत अच्छी है और इनको एनाइटीआरए रिसर्च और एम्स को दिखाया जा चुका है। यह अब तक के सबसे सस्ते दरों पर उपलब्ध पीपीई हैं जिनकी लागत मात्र 100 रुपये है जबकि ट्रिपल लेयर मास्क की लागत 5 रुपये से भी कम है। आईटीबीपी ने अपने क्वारंटाइन सेंटर और अस्पतालों में इसकी आपूर्ति शुरू कर दी है। आईटीबीपी ने चीन से सटी सीमा पर व्यापक सैनिटाइजेशन अभियान भी शुरू किया है। जवान सीमावर्ती इलाकों में सहायता अभियान भी चला रहे हैं।
कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के मद्देनजर यूपी और दिल्ली में अब मास्क पहनना अनिवार्य है। अगर घर से बाहर निकलते समय आप चेहरे पर मास्क नहीं लगाते है तो आपके ऊपर महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर हुई आपात बैठक में इसपर फैसला लिया गया है। कपड़े का मास्क भी चलेगा। बैठक में सरकार के खर्चे में कटौती को लेकर भी कई फैसले लिए है।
5 रु से भी कम की कीमत में बन रहा ट्रिपल लेयर मास्क, एनाइटीआरए रिसर्च ने लगाई मुहर