मुरैना / मुरैना जिला जहां एक और पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है। ऐसे समय में लोंगो की मदद के लिये कई लोग हाथ उठा रहे है। मुरैना नगर निगम के अन्तर्गत बजरंग गली न्यू गांधी कॉलोनी के मास्टर श्री तपिश मुदगल के 10 वर्षीय पुत्र राजकुमार मुदगल ने मदद करने का बीड़ा उठाया है। राजकुमार मुदगल ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव को अपनी पॉकेट मनी जोड़कर गुल्लक दान की है।
दरअसल मास्टर श्री तपिश मुदगल के 10 वर्षीय पुत्र राजकुमार मुदगल ने अपनी गुल्लक पुलिस अधीक्षक को डोनेट के साथ में ही बताया कि यह राशि उन्होंने गरीब लोंगो को भोजन मिल सके। इसके लिये दान की है। क्योंकि लॉकडाउन के समय लोंगो को काम नहीं मिल रहा है, इसके चलते बहुत से परिवार ऐसे है, जिनको भोजन के लिये भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी को देखते हुये मैंने अपनी गुल्ल्क को दान में दिया है। पुलिस अधीक्षक ने बच्चे और उसके परिवार वालों को शुभकामनायें दी है।
कोरोना वायरस - बच्चों ने अपनी गुल्लक पुलिस अधीक्षक को प्रदान की